आरपीएफ टीम करीब दो करोड़ 58 लाख रुपए के सोने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार

गया(अरुणजय प्रजापति): आरपीएफ की टीम ने डीआरआई की टीम के सहयोग से करीब दो करोड़ 58 लाख रुपए के सोने के साथ तीन लोगों को गया जंक्शन पर गिरफ्तार किया है। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई पटना तथा आरपीएफ गया के द्वारा संयुक्त रूप से गाड़ी संख्या 12379 अप सियालदह अमृतसर- जालियांवाला बाग एक्सप्रेस तथा सियालदह- नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की जांच की गई। जिसमें से 3 व्यक्तियों नाम अशोक कुमार पता झारखंड, प्रवीण वर्मा पता नई दिल्ली तथा सुनील कुमार पता यूपी (सभी का नाम/पता काल्पनिक है) से पूछताछ की गई। जांच में विदेशी निर्मित गोल्ड बार कुल वजन 4.5 किलोग्राम, अनुमानित कुल मूल्य 2,57,76000/- रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु डीआरआई, पटना की टीम अपने साथ ले गई है।

इस अभियान को सफल बनाने में आरपीएफ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश के निर्देशन में उपनिरीक्षक जावेद एकबाल सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी नरेंद्र कुमार, आरक्षी विकास कुमार की भूमिका अहम रही जिन्होंने ट्रेनों के कम समय ठहराव अवधि के दौरान ही त्वरित कार्रवाई करते व हुए बड़ी सफलता प्राप्त की। डीआरआई टीम पटना के द्वारा आरपीएफ गया किए गए अतिमहत्वपूर्ण सहयोग में तत्परता के लिए सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।इसके पूर्व गया जंक्शन पर भारी मात्रा में सोने पकड़े जा चुके हैंदिनांक 04.01.22 को 6 kg, 02 व्यक्तियों,दिनांक 16.01.22 को 1.5 kg, 01व्यक्ति,दिनांक 23.02.22 को 1.5 kg, 01 व्यक्ति,
दिनांक 30.06.22 को 1.981 kg, 03 व्यक्ति,दिनांक 29.09.22 को 0.378 g, 01 व्यक्ति,दिनांक 02.11.22 को 0.266 g, 02 व्यक्ति,दिनांक 09.12.22 को 4.5 kg, 03 व्यक्ति,इस प्रकार कुल 13 व्यक्तियों को कुल वजन 16.125 किलोग्राम कुल अनुमानित मूल्य 8,86,87,500/- रुपए के विदेशी गोल्ड बार/ सोने की ज्वेलरी के तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है और आगे भी सोने के अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999