युवक का बंगाल में रह रही पत्नी के साथ फोन पर हुआ था विवाद
जमुई(अंजुम आलम): खैरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में मंगलवार की देर रात घरेलू विवाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिवार वालों को होने के बाद उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।गुरुवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मृतक युवक की पहचान कोल्हुआ गांव निवासी अनस राम के पुत्र रामबली राम के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि युवक का किसी बात को लेकर पत्नी से फोन पर विवाद हुआ था।इसी रंजिश में देर रात उसने बंद कमरे में फांसी लगा ली। जबतक परिवार वाले कमरे को खोलते और युवक को बचा पाते तबतक युवक की मौत हो चुकी थी।वहीं घटना के बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो रहा है। पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।मृतक तीन भाइयों में छोटा भाई था। उसे एक पुत्र और एक पुत्री है।