मैच का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया

पटना(खौफ 24): बिहार रेड,ब्लू,वेस्ट एवं नॉर्थ की टीम विजयी,भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मोइनुलहक स्टेडियम एवं सीएबी ग्राउंड पर आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी टी 20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मोइनुलहक स्टेडियम में पहले मैच में बिहार रेड की टीम ने बिहार ऑरेंज की टीम को 7 विकेट से हराया।खेले गए मैच में बिहार ऑरेंज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाई।रूपा 41 रन, स्वेता 23 रन, सपना 11 रन बनाई।
रेड टीम के गेंदबाज सिमरन 3 शोभना साकेत 2 और याशिता सिंह 1 विकेट लिया।जबाब में बल्लेवाजी करते हुए रेड की टीम 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया।याशिता सिंह 59 रन, शोभना साकेत 22 रन,और प्राची नावाद 10 रन बनाई।ऑरेंज टीम के गेंदवाज रूपा ने 1 विकेट लिया।विजेता टीम के यशिता सिंह को विमेंस ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया दूसरे मैच में बिहार ब्लू की टीम ने बिहार ग्रीन की टीम को 41 रनों से हराया।ब्लू की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 147 रन बनाईं।डोली 21 रन, ममता 20 रन, आर्या सेठ 59 रन और शिखा सिंह नावाद 32 रन बनाई।

ग्रीन टीम के गेंदवाज सोनी ठाकुर और सोनी सिंह ने 1 – 1 विकेट लिया।जबाब में बल्लेवाजी करते हुए ग्रीन की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर मात्र 106 रन ही बनाई।ब्लू टीम के गेंदवाज प्रियंका 2 ,डोली और भाग्य श्री ने 1 – 1 विकेट लिया।विजेता टीम के आर्या सेठ को विमेंस ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।आज सीएबी ग्राउंड पर खेले गए पहले मुकाबले में बिहार वेस्ट ने बिहार ईस्ट को को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से पराजित किया विजेता टीम के सूर्या भारद्वाज को विमेंस ऑफ द मैच एवं दूसरे मैच में बिहार नॉर्थ ने बिहार साउथ को 5 विकेट से पराजित किया,विजेता टीम रचना कुमारी को विमेंस ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।संक्षिप्त स्कोर:पटना ईस्ट 20 ओवर में 106/9,प्रीतिप्रिया 40(4×5,6×2)नंदिनी पंडित 26(4×4),शिल्पी6/2,ग्रेसी 16/2एवं निक्की 21/2 विकेट।पटना वेस्ट 13.1 ओवर में 108/1,सुहानी 40(4×3,6×1) सूर्या भारद्वाज 35 (7×4) बिहार साउथ 15 ओवर 108/2,रचना नाबाद44, सना अली 26 रन, जुली 18/2 विकेट,बिहार नॉर्थ 14.1 ओवर में 112/5 सागरिका 19 एवं बैदेही यादव 18 रन,निशा 16/2

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999