72 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, गांव से शहर तक त्राहिमाम,अधिवक्ताओं ने बोलोरो सवार को पीटा
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया में 72 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप शहर व ग्रामीणों में काफी नाराज़गी देखने को मिली है जहाँ बीजली को लेकर टीडी कॉलेज चौराहे से लेकर कुंवर सिंह चौराहे तक जाम ही जाम हैं। जहाँ टीडी कॉलेज चौराहे पर अधिवक्ताओ की नाराजगी देखने को मिली जहाँ बोलोरो सवार की जमकर पिटाई कर दी। आक्रोशित शहर व ग्रामीण वासियों ने कुंवर सिंह चौराहे पर लगे होर्डिंग बैनर को तोड़ते हुए ग्रामीणों ने रोड जाम करने की कोशिश की जिस पर बलिया कोतवाल और सिपाही ने प्रदर्शनकारी को थप्पड़ जड़ दिया। जिसको लेकर के मामला और भी गरमाया। जहाँ प्रदर्शनकारियों ने मंत्री मुर्दाबाद, जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए । आपको बता दें कि बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है । जिससे 72 घंटे से बिजली आपूर्ति विभाग के द्वारा ठप कर दी गई जहां बिजली विभाग के कर्मचारी अनशन कर रहे थे वहा लगे टेंट को भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ किया ।
बिजली ठप होने से लोग पानी के लिए भी तरस गए लोग त्राहि माम त्राहि माम कर रहे है जिसको लेकर के नाराज लोगों ने कुंवर सिंह चौराहे को जाम कर दिया।वही शहर में पानी के लिए लोगो की लंबी लाइन लगाई गई हैं प्रदर्शनकारी का कहना है कि कोतवाल साहब डायरेक्ट धमकी दे रहे हैं पूछ रहे हैं कि आपका क्या नाम है आपको मैं सिखा दूंगा अगर कुछ ऐसा होता है कोई क्षति होती तो सारी जिम्मेदारी कोतवाल साहब की और प्रशासन की होगी मैं बिजली और पानी की मांग कर रहा हूं क्या गलत कर रहा हूं कोतवाल साहब कह रहे कि कल से दिखाई नहीं दोगे।चार दिनों से बिजली नहीं है लोटा पानी लेकर के आए हैं पानी के लिए कोतवाल साहब धमकी दे रहे हैं कि कल से हम सभी लोगों को देख लेंगे कोतवाल साहब ने बच्चों को मारा है एफआईआर करने के लिए बोल रहे हैं।
बिजली को लेकर के बड़े लोग परेशान हैं मेरी उम्र 80 साल का हो गया और ऐसा कभी नहीं सुने थे कि हड़ताल में बिजली को बंद किया जाता है काम नहीं होता है अनशन करिए अनशन पर बैठीये काम मत बंद करिए लोगों को कितना परेशानी हो रही है हार्ट के रोगी है ब्लड प्रेशर के रोगी है पानी नहीं मिलता है लायट्रीन नहीं जा सकते यह सरकार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है इससे सरकार बदनाम नहीं होगी 3 दिन से बिजली बाधित है हमारे घर में पानी नहीं है पूरे मोहल्ले में पानी नहीं है शहर में नहीं है ई-रिक्शा नहीं चल रहा है बहुत परेशानी है ।