सैलानी ने गुरु महाराज का दर्शन किया और उनके स्मृति चिन्हों का दर्शन कराया गया।

पटनासिटी(खौफ 24): भारतीय अंतरदेर्शिय जलमार्ग प्राधिकरण (आई डब्ल्यूएआई) की गायघाट स्थित जेटी पर पहुंचा । जिसका गायघाट स्थित जेटी के समीप क्रूज को गंगा में ठहराव कर दिया है ।जहां से क्रूज पर सवार 31 विदेशी सैलानी आज राजधानी के सभी पर्यटक स्थलों का दर्शन करेगे।इसी क्रम में विदेशी सैलानियों ने पटना साहिब के गुरुद्वारा पहुंचे ,जहां गाजे बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव , पटना के मेयर सीता साहू मौजूद रहे और सैलानियों को गुलाब का फूल भेंट कर उनहे सम्मानित किया। तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे विदेशी सैलानियों का गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर स्वागत किया गया और उनके साथ बैठकर गुरु गोविंद सिंह महाराज के इतिहास की जानकारी दी। वही सभी देशी सैलानी ने गुरु महाराज का दर्शन किया और उनके स्मृति चिन्हों का दर्शन कराया गया।

साथ ही सभी विदेशी सैलानियों को उपहार स्वरूप सारोपा सौंपा गया। सैलानी तख्त श्री हरिमंदिर के दर्शन करने के बाद , गोलघर, म्यूजिम और महावीर मंदिर समेत कई अन्य ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेगे। गौरतलब है की 13 जनवरी को पीएम मोदी ने वाराणसी में क्रूज को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था ।यह क्रूज में स्विटजरलैंड और जर्मनी के 31 विदेशी सैलानियों को लेकर डिब्रूगढ़ बोगीबील बंदरगाह के लिए चला ।वही 52 दिनों के सफर पर निकला जहाज लगभग 3200 किलो मीटर और 27 छोटी बड़ी नदियों से होते हुए का सफर कर जहाज गायघाट जेटी पर पहुंचा है। वही विदेशी सैलानी ने बताया की बिहार आकर उन्हें खुशी मिली है और गुरु गोविंद सिंह महाराज के इतिहास को जानने का मौका मिला है। वही राम कृपाल यादव ने बिहार में वेदिशी पर्यटक के आने पर खुशी जाहिर की है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999