पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुसा,दो पुलिसकर्मियों सहित तीन स्थानीय लोग घायल
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया जनपद के फेफना थाने का एक वाहन देर रात गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचौर में सड़क किनारे झोपड़ी में घुसी। हादसे में एक महिला , व तीन साल के बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए वही पुलिस वाहन के ड्राइवर और कांस्टेबल भी घायल हो गया । घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। वही पुलिस के वाहन में शराब की बोतल भी रखी हुई थी। वही बलिया के एसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि फेफना थाना का वाहन अनियंत्रित होकर कच्चे घर से टकरा गई हैं।
मामले में गाड़ी में सवार एक हेडकांस्टेबल और दो कांस्टेबल को निलंबित कर राजपत्रित अधिकारी से प्रकरण की जांच कराई जा रही है । वही पुलिस वाहन में शराब की बोतल मिलने पर सभी का मेडिकल भी कराया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता हैं कि योगी की पुलिस शराब के नशे में धुत होकर ड्राविंग करना कही न कही सवालों के घेरे में हैं।