बच्चा एक घटना स्थल से लाइव रिपोर्टिंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हो रहा वायरल
जमुई(अंजुम आलम): खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव में हुई अगलगी घटना का एक दस साल के बच्चे ने लाइव रिपोर्टिंग की है। इस नन्हे रिपोर्टर का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं। दरअसल दस साल का नन्हा रिपोर्टर इरफान अपने पड़ोसी के घर में शार्ट सर्किट के कारण हुई अगलगी की पूरी रिपोर्ट एक चैनल के रिपोर्टर के रूप में पेश कर रहा है।इरफान पूरे घर में घूम-घूम कर बता रहा है कि कैसे आग लगने से घर के सामानो की क्षति हुई है।
इस क्रम में वह दूसरे बच्चे को एक रिपोर्टर की तरह तस्वीरें दिखाने को भी कहता है। वह कहता है कि कैसे आग लगने से घर का दीवार क्षतिग्रस्त होने के साथ मीटर, आलमीरा,फ्रीज और कुर्सी जलकर राख हो गया है।बताया जाता है कि बुधवार की शाम फतेहपुर गांव निवासी लोलो मियां के घर शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग लगने से घर में रखा नकदी, पलंग, गोदरेज, वाशिंग मशीन, फ्रिज, आलमीरा सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था। वायरल वीडियो में इरफान सरकारी पदाधिकारी से पीड़ित परिवार को मदद करने की अपील भी करते देखा जा रहा है।