न्यायालय के विश्राम कक्ष में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो हुआ वायरल
बलिया(संजय कुमार तिवारी ): देश में श्रद्धा मर्डर केस को लेकर चारों तरफ चर्चा है और बच्चे भी मर्डर केस को समझने में रुचि ले रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण एक वायरल वीडियो में देखने को मिला। जो वायरल वीडियो बलिया जनपद न्यायालय के विश्राम कक्ष में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन का बताया गया है। इसi दौरान जागरूकता शिविर में मौजूद जनउपुर निवासी अपेक्स स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा सातवीं की छात्रा गार्गी पांडेय ने जिला जज से सवाल पूछा कि यदि श्रद्धा वाला कांड बलिया में हुआ होता और केस में आपको सुनवाई करनी पड़ती तो आप आफताब को क्या सजा देते। इस पर जिला जज ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत जो सजा मुकर्रर होती हम भी उसी सजा आपता को सुनाते। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कानून के बारे में भी जानकारी दी गई।