बिजली का तार गिरा जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए

धनबाद(खौफ 24): कोयलांचल में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. 11000 वोल्टेज की बिजली का तार एक दुकान पर गिर गया. जिसके बाद दुकान में आग लग गई. गनीमत यह रही कि उस वक्त दुकान में कोई नहीं था. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का काम जारी है.आपको बता दें कि 11000 वोल्टेज की बिजली का तार गिरने का यह कोयलांचल में पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी बैंक मोड थाना क्षेत्र के ही मटकुरिया रोड में बिजली का तार गिरा था जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. वहीं झरिया इलाके में भी बिजली के तार की चपेट में आकर 2 लोगों की जान चली गई थी लेकिन उसके बावजूद बिजली विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला बैंक मोर थाना क्षेत्र का ही है जहां पर गया पुल के नीचे बिजली का तार एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर गिर गया सुबह होने के कारण दुकान नहीं खुली थी जिस कारण बड़ी घटना टल गई यह इलाका व्यस्ततम इलाकों में माना जाता है।

सुबह-सुबह का मामला होने के कारण एक बड़ी घटना टली है. वरना कोयलांचल में रविवार को चारों ओर चीख-पुकार मच जाती. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही आग बुझाना शुरू कर दिया जिस कारण आग ज्यादा नहीं फेल सकी.आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में लिया है. एक इलेक्ट्रिकल दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई वहीं दो दुकान को आंशिक नुकसान हुआ है.घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.वहीं स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया.लोगों ने बताया कि कई बार बिजली अधिकारियों से तार का मरम्मत करने के लिए कहा गया लेकिन इस पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया जिस कारण या घटना घटी है.

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999