
पुलिस अपराधी में मुठभेड़, गोलीबारी, भारी मात्रा में हथियार, कारतूस बरामद!
बिहार, आनद मोहन राजधानी पटना से सटे बिहटा पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुआ है और पुलिस के द्वारा जवाबी गोलीबारी भी किया गया है, इलाके में फायरिंग से मचा हड़कंप। अपराधी अब पुलिस से भी खौफ नहीं खा रही है यही वजह है कि पुलिस को देखते ही अपराधी गोली चला दे रही है ऐसा ही कुछ मामला बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौल से आ रही है। जहां गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर ही अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया पुलिस को पहले पीछे हटना पड़ा उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी गोली चलने से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहटा थाना अंतर्गत बिंदौल क्षेत्र में अज्ञात अपराधियो द्वारा किसी अपराधिक घटना को कारित करने के उद्देश्य से अवैध हथियार के साथ इकट्टा होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पटना पुलिस द्वारा के नियंत्रण एवं थानाध्यक्ष बिहटा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन कर अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की कार्रवाई की गई।
इसी क्रम मे पुलिस टीम को देखकर अपराधियो द्वारा फायरिंग की गई, तदोपरांत पुलिस टीम द्वारा भी 05 राउंड फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थल से 01 देशी कट्टा, 01 देशी राइफल, 15 जिंदा कारतूस एवं 03 बाइक बरामद कर जप्त किया गया है।पूरे घटनाक्रम में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुए है। पुलिस टीम द्वारा अपराधियो की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जारी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है।