
एसटीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
पटना, मुंगेर। नक्सलियों के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र में शनिवार, 5 जुलाई को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ बिहार पुलिस मुख्यालय के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम और कुख्यात नक्सली सुरेश कोड़ा के बीच उस समय हुई, जब एसटीएफ टीम पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान चला रही थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान सुरेश कोड़ा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। हालांकि, घटनास्थल पर एसटीएफ की ओर से की गई तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नक्सली गतिविधियों से जुड़ी सामग्री बरामद की गई है। बरामद वस्तुओं में लगभग 50 खोखा (कारतूस के खोल) शामिल हैं।
इस संबंध में हवेली खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं, एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। पुलिस मुख्यालय ने जानकारी दी है कि अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति बनाए रखना और नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करना है।