
अतिक्रमण किए गए मकानों को जिला प्रशासन की टीम द्वारा तोड़ दिया गया
पटना(खौफ 24): हाई कोर्ट के निर्देश पर पटना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने पटना सिटी के खाजेकला थाना इलाके के दीवान मोहल्ला सीस महल के पास अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे लोगों को खाली करवाया ۔जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण किए गए मकानों को ۔जिला प्रशासन की टीम द्वारा तोड़ दिया गया है पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह
सिटी एसपी संदीप सिंह और पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी गुंजन सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण किए गए मकानों को खाली कराकर तोड़ दिया गया है ۔इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई ۔ अतिक्रमण कर रह रहे मकानों में रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले 45 वर्षों से रह रहे हैं ।आज मकानों को तोड़ दिया गया है ۔इंदिरा आवास के तहत रह रहे थे