हमे चाहिए आजादी की नारे लगाते यह लोग बिजली विभाग के कर्मचारियों का वीडियो हुआ वायरल
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी” हमे चाहिए आजादी” हमे चाहिए आजादी “लड़ कर लेंगे आजादी” यह आजाद भारत में गुलामी की याद दिलाती यह तसवीरे मंगल पांडेय के जिला बलिया में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है यह वायरल तसवीरे एक माह पूर्व बलिया के बिजली विभाग के SC के आफिस के बाहर की बताई जा रही है। बिजली बिभग के S C ने की पुष्टि इस अमर्यादित नारे का लिया संज्ञान कहा आजाद भारत मे ऐसे नारे लगाना ठीक नही नारे लगाने वाले उनके कर्मचारी से होगी पूछ ताछ।
बलिया के बिजली विभाग के SC कार्यालय के बाहर जिला प्रशाशन से आजादी,तानाशाह से आजादी, हमे चाहिए आजादी की नारे लगाते यह लोग बिजली विभाग के कर्मचारी है जो अपनी वेतन भुगतान न होने से नाराज होकर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले धरने पर बैठे है और अपनी आजादी के लिए नारे बुलंद कर रहे है। यह नारे सबसे पहले आजाद होने वाले जिला बलिया का अपमान है, बलिया के मंगल पांडेय,चित्तू पांडेय का अपमान कर रहे है। फिलहाल इस पूरे वीडियो का बिजली विभाग के SC ने संज्ञान लिया है और मीडिया से कहा आजाद भारत मे ऐसे नारे लगाने का ठीक नही है नारे लगाने वाले कर्मचारियों से होगी पूछताछ। अपनी मांगे रखने और मनवाने के और भी बहुत सारे तरीके है ।