सुसाइड मामले में 72 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी प्रशासन ने सूदखोरों की बिल्डिंग को नही किया गया ध्वस्त

उत्तर प्रदेश(संजय कुमार तिवारी): बलिया से है जहां बलिया शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में असलाम व्यवसाय स्वर्गीय नंदलाल गुप्ता द्वारा आत्महत्या के मामले में बलिया जिला प्रशासन ने सूदखोरों के खिलाफ 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि 72 घंटे के अंदर सभी किराएदार बिल्डिंग को खाली कर दें ।

क्योंकि बिल्डिंग की धवास्ति करण किया जाएगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि 72 घंटे का अल्टीमेटम देने के बावजूद भी जिला प्रशासन ने आज 21 वें दिन भी सूदखोरों की बिल्डिंगों को नहीं गिरा पाई । इसको लेकर पुलिस अधीक्षक से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि पुलिस के द्वारा सभी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।अभी गैंगेस्टर 14 ए के तहत कार्यवाही होनी हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस हप्ते जितने आरोपी गिरफ़्तार हो गई हैं और साक्ष्य संकलन हो गया हैं उनके ख़िलाफ़ चार्टशीट लगाकर के गैंगेस्टर एक्ट के तहत अपनी कार्यवाही प्रचलित करेंगे।गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज़ होते ही 14 ए के तहत जिलाधिकारी महोदया को संपति को सीज और संपत्ति कुर्क की रिपोर्ट भेज दी जाएगी।इनकी ऑल रेड्डी सम्पति को एडेंटिफाई की प्रक्रिया अभी चल रही हैं।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999