
कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी चौकी इंचार्ज दबंगों से मिलकर करा रहे है जमीन कब्जा!
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर आया यह व्यक्ति सदर कोतवाली थाना क्षेत्र शिवपुर दियर नंबरी का रहने वाला है।जिलाधिकारी से अपनी फरियाद लगाई है कि हमारी पैत्रिक संपत्ति है हमारे और भाइयों के बटवारे के लिए मुकदमा दाखिल है जिसमे एडीएम कोर्ट द्वारा स्थगन आदेश पारित है। स्थगन आदेश पारित होने के बाद भी कुछ दबंग लोगों द्वारा फूस पलानी डालकर कब्जा किया जा रहा है
जिसके बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच कानूनगो और नायब तहसीलदार द्वारा कराया गया था जिसमे रिपोर्ट प्रेषित किया गया है कि फूस पलानी डालकर अवैध कब्जा किया गया। हालांकि शिवपुर दियर चौकी इंचार्ज द्वारा रमाशंकर राम द्वारा दबंगों से मिलकर और गोल बनाकर फूस पलानी के जगह पक्का निर्माण कराया जा रहा है।मेरे द्वारा स्टे रिपोर्ट दिखाने पर चौकी इंचार्ज द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है 2021 में रिपोर्ट लगी है की फूस पलानी लगाई गई है। स्टे के बाद भी पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
()