
शिवलिंग पर केवल एक लोटा जल भी अर्पित किया जाए : भगवान शिव प्रसन्न
पूरे भारत में (खौफ 24 डेकेस)आज सावन मास पर शिव मंदिर में भीड़,शास्त्रों के अनुसार सावन मास भगवान शिव का सबसे प्रिय है। धार्मिक मान्यता है कि इस मास में यदि श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर केवल एक लोटा जल भी अर्पित किया जाए, तो भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों को सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

सावन का महीना, जिसे श्रावण मास भी कहा जाता है, भगवान शिव की भक्ति और आराधना के लिए सबसे पवित्र समय माना जाता है। हिंदू धर्म में इस पूरे महीने को आध्यात्मिक ऊर्जा और पुण्य लाभ का समय माना जाता है। इस दौरान पड़ने वाले सभी सोमवार का विशेष महत्व है, क्योंकि सोमवार और सावन दोनों ही भगवान शिव को समर्पित वोही आज पटना सिटी के कठौतिया गली स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पीतल महादेव मंदिर कंगन घाट शिव मंदिर चौक स्थिति शिव मंदिर शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिय में सुबह से ही महिला श्रद्धालु की भीड़ रहा

आप बता दे कि इस माह में देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए कठिन तप किया था. इससे भी यह महीना पवित्र माना जाता है. श्रावण मास केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसमें शिव की उपासना, उपवास, भक्ति और सेवा से जीवन में शांति, सुख, और समृद्धि आती है.