हर वोटर करें मतदान लोकतंत्र में बने महान राकेश कुमार स्वीप आइकॉन

पटना, (खौफ 24) 23 अक्टूबर 2025 सशक्त लोकतंत्र , जागरूक मतदाता और समावेशी भागीदारी हर वोटर करें मतदान लोकतंत्र में बने महान राकेश कुमार स्वीप आइकॉन

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन -2025 में आम वोटरों के साथ – साथ दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर वोट करेगा पटना, अपनी सरकार चूनेगा पटना अभियान के तहत पटना जिला पीडब्ल्यूडी स्वीप आईकॉन श्री राकेश कुमार द्वारा हर घर वोटर – सुगम्य मतदान- लोकतंत्र बनें महान के स्लोगन के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में राजापुर , बोरिंग कैनाल रोड , कुर्जी , दीघा , पुनाईचक , श्रीकृष्णापुरी , शिवपुरी,अनीसाबाद , सचिवालय किदवईपुरी आदि इलाकों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया !

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

इस दौरान लोगों को बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथ पर पहुंचने में कई प्रकार की सुविधा आयोग के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को इस बार प्राप्त हो रहे हैं जिसमें व्हीलचेयर , पीने की पानी , वोटरों को मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए सुगम मित्र , मतदाता हेल्पलाइन आदि की सुविधा दिव्यांग मतदाताओं को प्राप्त होगा !

Advertisements
SHYAM JWELLERS

6 नवंबर को दिव्यांग इस बार सबसे ज्यादा मतदान करेंगे, यह मुझे विश्वास है क्योंकि जहां वोट करेगा पटना ,अपनी सरकार चूनेगा पटना, इसमें दिव्यांग पीछे नहीं रहेंगे और मेरा मानना है कि ना कोई आगे , ना कोई पीछे , वोट करने में दिव्यांग होंगे सबसे आगे , हमने माना है कि करें मतदान , बने महान और इस बार लोकतंत्र बनेगा महान !

श्री कुमार दृष्टिबाधित , मुख बधिर , शारीरिक चुनौती से ग्रस्त आदि दिव्यांग वोटरो के घरों में जाकर मतदान के लिए जागरूक करने के साथ ही साथ संकल्प दिलाया कि दिव्यांग मतदाता वोट करने घर से निकल कर मतदान केंद्र पर जरूर पहुंचे और मतदान करें उनके परिवारजनों आम वोटरों को भी शपथ दिलाते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में परिजन तथा आम नागरिक भी मदद करें !

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999