छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का किया उद्वेदन भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट, होम्यो पैथीक दवा बरामद!

पटना, (खौफ 24) राजधानी पटना में आटा मिल में नकली शराब बनाने का कारोबार शुरू कर दिया था जिसकी जानकारी पटना मध् निषेध विभाग की टीम को लगी टीम ने पटना के दीदारगंज थाना इलाके के छपाक वाटर पार्क के पास छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का उद्वेदन कर दिया है

वहीं सहायक आयुक्त मध्य निषेध प्रेम प्रकाश ने बताया कि पटना के दीदारगंज छपाक वॉटर पार्क के नजदीक आटा चक्की मील में और जेठली में एक मकान में छापेमारी की गई बड़े पैमाने पर विदेशी शराब बनाई जा रही थी शराब बनाने के मशीनरी सामान रैपर बरामद किए गए हैं शराब तस्कर फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है इस मामले में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है !जप्त सामानों की लगभग 15 लाख कीमत आकी गई है

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आप को बता दे की बिहार में पूर्ण शराबबंदी हुए आठ साल हो गए, लेकिन इन आठ सालों में सरकार की सख्ती और पुलिस प्रशासन की कथित चौकसी के बाद भी तस्करी नहीं रुकी. अवैध शराब माफिया और कारोबारी लगातार शराब की खेप को खपाने में जुटे है. लोक सभा चुनाव को लेकर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस ऐसे शराब के अवैध माफियाओं कारोबारियों और तस्करों पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं, जिनके कार्रवाई ने ऐसे कारोबारियों और माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरा है.इसी कड़ी में एक बार फिर राजधानी पटना में बड़े पैमाने पर विदेशी शराब बनाने की नकली मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है ,जहां से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट ,होम्यो पैथीक दवा जिससे शराब का निर्माण ,नकली विदेशी ब्रांडेड कंपनियों के रैपर , सीलिंग मशीन, पंचिंग मशीन,खाली बोतलें,सहित अन्य सामग्री जब्त किए हैं.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999