नाबालिक लड़की गायब नही मिलने पर परिजनों ने सड़क किया जाम
पटनासिटी(खौफ 24): आलम गंज थाना क्षेत्र से बबुआ गज इलाके में लव जिहाद का मामला तुल पकड़ लिया है । इसको लेकर नाबालिक लड़की के परिजनों ने अंतर्जातीय युवक पर नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर ले जाने और अब उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाकर बबुआगंज के पास अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा किया। साथ ही लड़की की बरामदगी की मांग की । वही अशोक राजपथ पर घंटो जाम रहने के कारण यातायात प्रभावित रहा,सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
वही जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया ,साथ ही 17 वर्षीय सोनी की जल्द बरामद किए जाने का भरोसा दिया।वही पुलिस ने अशोक राजपथ पर जाम छुड़ा कर परिचालन को सामान्य कराया। पीड़ित भाई और परिजन का कहना है की इलाके के रहने वाला मो० सुकु ने 17 वर्षीय सोनी कुमारी को बहला फुसला कर 1-8-22 को ले गया ।जिसकी जानकारी मिलने पर आलम गंज थाना में सुकू के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी सोनी कुमारी का कुछ पता नहीं चल पाया। आस पास के लोगो से पता चला है की सूकू ने उसकी वहन सोनी की हत्या कर दीया है