
अपराधियों ने किसान को गोली मारकर की हत्या!
औरंगाबाद/दाउदनगर, प्रमोद कुमार सिंह। बारुण रोड पर पासवान चौक के पास अपराधियों ने किसान की गोली मारकर की हत्या। बताते चलें की किसान दाउदनगर शहर के अमृत बिगहा के निवासी है। किसान शुक्रवार की सुबह अपने घर से खेत पर फसल देखने जाने के लिए निकले थे। सुबह पासवान चौक के पास एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी करना शुरू कर दिया। वह बचने के लिए अमृत बिगहा की ओर भागने लगे। लेकिन अपराधियों ने खदेड़कर सर में गोली मार दिया और घटना स्थल पर उनकी मौत हो गई। उनके पेट , सर और उंगली में गहरा जख्म था। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी बाइक को वापस घुमाकर बारुण रोड ओर की ओर भाग चलें।
बताते चलें की इस घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी घटना के छानबीन में जुट गए। अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर ललन प्रसाद यादव दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।घटनास्थल से गोली का एक खोखा और एक पिस्टल को जब्त किया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के शव को घटनास्थल पर ही रखा गया था।मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया। मृतक किसान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है तथा वहां की स्थिति पर नजर रखी हुई है।
()