
लंबी दूरी से अपने तार को तानकर बिजली उपयोग कर सिंचाई करने को मजबूर किसान
फुलवारी शरीफ़, अजीत बिजली विभाग के व्यवहार से ग्राम सकरैचा के काफी किसानों की हालत खराब हो गई है. फुलवारी शरीफ प्रखंड मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर पुनपुन स्टैंड से पूरनपुर सुरक्षा बांध पर पश्चिम का इलाका सकरैचा में कई इलाके ऐसे हैं जहां बिजली का तार का व्यवस्था नहीं है. कहीं अब तक तार बिछाई नहीं गई तो कहीं-कहीं तार काट लिया गया वर्षों पहले तो बिजली विभाग ने वहां दोबारा तार और पोल की व्यवस्था भी नहीं किया. पर्याप्त बिजली रहने के बावजूद तार और पोल के अभाव में किसान अपने खेतों में सही ढंग से सिंचाई खेती किसानी नहीं कर पा रहे हैं. किसानों का दर्द है कि काफी लंबी दूरी से अपना तार खरीद कर उसे बांस बल्ला के जरिये तानकर कर लाया जाता है खेतों तक और वहां मशीन या मोटर से सिंचाई खेती किसानी में उपयोग में लाया जा रहा है. अधिकांश किसान इस क्षमता के नहीं होते हैं ईतना तार का व्यवस्था कर सके.
किसान सुजीत कुमार सिंह ने बताया की हमलोग भी काफी दूर से तार तान कर बोरिंग चलाते है बार बार बिजली अधिकारी एस डी ओ, स्कूटीव, जे ई को आवेदन देने पर भी और मिलकर कहे जाने पर भी आज तक पोल तार नहीं बिछाया गया है. सलारपुर दरगाह के पास बिजली का पोल टुटा हुआ है और तार भूमी पर गिरा हुआ है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. संतोष कुमार ( पूर्व मुखिया) ने बताया की यह सत्य है की बिजली विभाग के उदासीनता के कारण कभी भी कोई भी अप्रिय दुर्घटना हो सकती है.मैं स्वमं बिजली विभाग के अधिकारियों से बहुत बार मोबाईल से बात करके समस्या समाधान की बात कही पर कोई सुनवाई कार्यवाई नहीं हुई है.