बेखौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यक्ति से लाखों रूपये लूट कर फरार
पटनासिटी, (खौफ 24) इसवक्त की बड़ी ख़बर निकलकर सामने आरही हैं। जहां बेखौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यक्ति से लाखों रूपये लूट कर फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। पूरा मामला बाईपास थाना क्षेत्र के आरओबी पर का हैं।
बताया जाता हैं की पटना के जीरो माइल अमेजॉन कंपनी से रुपए लेकर मोटरसाइकिल से पटना सिटी के सेंट्रल बैंक गुलजारबाग ब्रांच में जमा करने जा रहे व्यक्ति से आरओबी पुल पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल सटाकर रुपया से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में लगभग 7 लाख रुपए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच जांच मे जुट गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही हैं। वही इस दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पटना पुलिस ने पटना में नाकेबंदी शुरू कर दी हैं।