दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बच्चे को मारी गोली!

पटना, आनंद : परसाबाजार थाना क्षेत्र के सकरैचा पंचायत स्थित शिवनगर बांध के पास पटना-गया रेल लाइन किनारे शनिवार अहले सुबह बड़ी घटना हुई, जहां धर्मेंद्र कुमार का पांच वर्षीय पुत्र पृथ्वी कुमार खेलते समय गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मासूम के जबड़े में गोली लगते ही परिजन घबराकर उसे खून से लथपथ हालत में तुरंत पटना अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर खून बिखरा पड़ा था, लेकिन परिवार वालों ने सबूत मिटाने की नीयत से उसे साफ कर दिया। बच्चे की मां ने बताया कि वह बगल के कमरे में खेल रहा था और घर में रखा पिस्टल अचानक उसके हाथ से चल गया, जिससे यह हादसा हुआ।

वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र कुमार पास में अंडे की दुकान चलाता है, जबकि उसका भाई आपराधिक प्रवृत्ति का है और संभव है कि वही हथियार घर में रखा था, जो बच्चे के हाथ लग गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। एसडीपीओ-2 रंजन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि “पांच साल के बच्चे को गोली लगी है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। घर में रखे अवैध हथियार की भी जांच की जा रही है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।” पुलिस मामले की हर एंगल से पड़ताल कर रही है ताकि स्पष्ट हो सके कि मासूम को गोली कैसे लगी और हथियार घर में कहां से आया।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999