
दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों एक युवक को सिर में गोलीमार की हत्या!
पालीगंज, (खौफ 24) अनुमंडल के इमामगंज थाना क्षेत्र के मुंगला गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पालीगंज डीएसपी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव के पास एक देसी कट्टा और सिक्रेट का फूली बरामद किया है। मृतक की पहचान इमागंज थाना क्षेत्र के मुंगला गांव निवासी अमरेश प्रसाद का पुत्र ओम प्रकाश 22 वर्ष के रूप में किया गया है। मृतक के पिता जन वितरण प्रणाली का दुकान चलाते हैं। गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के बेटे की हत्या से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मौत की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
फिलहाल घटना के बाद से पुलिस गांव में कैंप कर रही हैं। मृतक ओम प्रकाश कुमार को ही अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद अपराधी फरार हो गए थे। शुक्रवार की सुबह गांव के लोग जब घर से बाहर निकले तो देखा कि मुंगला गांव के नाला के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि मृतक गांव का ही है। इसके बाद लोगों ने पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी है। सूचना पर डीएसपी समेत कई थाना के पुलिस मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दी है।
शव के पास से एक देसी कट्टा और कई अन्य समान बरामद किया गया है। हालांकि, हत्या की घटना अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की पुष्टि करते हुए इमामगंज थानाध्यक्ष दीपू मंडल ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक को सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक के पास एक देसी कट्टा और कई तरह सामान बरामद किया गया है। मृतक को करीब तीन गोलियां मारी गई है। फिलहाल सभी मामलों पर जांच किया जा रहा है।