
दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने थाने के गेट के समीप एक युवक को मारी गोली!
मनेर, (खौफ 24) मनेर थाना के सामने हाई स्कूल के गली में एक युवक को गोली मार दी गई। गोली से जख्मी युवक भागकर थाना पहुंचा एवं पुलिस को गोली लगने की सूचना दी। आनन – फानन में मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार युवक को पुलिस गाड़ी पर लादकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर में ले गई है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार को दोपहर 12 बजे के करीब मनेर हाईस्कूल के गली में दो युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गया।एक युवक पिस्टल से दूसरे युवक को गोली मार दी। गोली मारने के बाद युवक मोटरसाइकिल से भाग निकला। घटना का वीडियो फुटेज पुलिस को मिल गई है।जिसमे एक युवक पिस्टल से गोली मारते हुए दिख रहा है।
वीडियो में दोनों युवक काले रंग का शर्ट एवं जीन्स पैंट पहने हुए दिख रहा है। घायल युवक की पहचान मनेर थाना अंतर्गत हुलासी टोला निवासी रितेश कुमार के पुत्र 22 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। घटना स्थल से पुलिस को एक खोखा मिला है। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह अपने पूरे दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच की। पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मनेर थाना अंतर्गत के हाई स्कूल की गली में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक युवक को गोली मारी गई है, घायल युवक को छाती में गोली लगी है। जिसका इलाज डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है। घटनास्थल पर एफएसएल के टीम मौके वारदात पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर रही है। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।