
दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली!
रिपोर्ट
पटना, आनन्द मोहन। खूनी तांडव जारी है। एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े मुख्यमंत्री आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित हज भवन के सामने अज्ञात दो अपराधियों ने स्विफ्ट डिजायर कर पर सवार एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिस व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना सहित सेंट्रल एसपी मौके वारदात पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी में जूट गए हैं।
सचिवालय डीएसपी ने बताया कि आज दिनांक 17.04.24 को सचिवालय थानान्तर्गत हजभवन के पास एक कार सवार 02 युवक को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिकी दर्ज करते हुए मौके पर लगे आस-पास के फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।