बेखौफ चोरों ने विधवा के घर का ताला तोड़कर 20 लाख रुपए के सामानों की कर ली चोरी
जमुई(अंजुम आलम): टाउन थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर बेखौफ चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। बेखौफ चोरों ने 20 लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली है, जो अब तक की सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। मामला बाबू टोला वार्ड संख्या 12 से जुड़ा है। यहां बुधवार की देर रात स्वर्गीय संजय कुमार सिंह की विधवा पत्नी छवि सिंह के घर का ताला तोड़कर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान चार कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली। मामले में पीड़िता विधवा छबि सिंह ने गुरुवार की शाम टाउन थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए चोर की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता छबि सिंह ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ पटना में रहती है और बीच-बीच में जमुई आती है। 28 फरवरी को भी वह जमुई में थी घर की साफ सफाई कर पटना गई थी।घर में ताला लगा हुआ था, जबकि घर के बगल में उनकी ननद भी रहती है। बुधवार की देर रात चोरों ने घर में प्रवेश कर पहले उनकी ननद के कमरे में ताला जड़ दिया उसके बाद उनके घर का ताला तोड़कर बारी-बारी से 4 कमरों में चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि कमरे में रखा अलमीरा का ताला तोड़कर सभी गहने व जेवरात चुरा लिए। साथ ही वाशिंग मशीन, टीबी, सिलेंडर, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामानों को चुरा लिया। जब गुरुवार की दोपहर बाद वे जमुई पहुंची तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और 20 लाख रुपये के सामानों की चोरी हुई है। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए चोरों पर कार्रवाई की मांग की है।