महिला ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी की

नालंदा(राकेश): नालंदा में एक महिला ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी कर ली। महिला को उसका भांजा ही परेशान कर रहा था। परिवार वालों का कहना है कि आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर बीते 1 साल से उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

आरोपी कहता था कि मैं जैसाबोलता हूं, आप वैसा ही करो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा। परिवार वालों ने भी उसे समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी हरकते नहीं बदली। तंग आकर 3 बच्चों की मां ने सोमवार की रात्रि फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

मामला नगर थाना क्षेत्र के पार पूरा मोहल्ले का है। महिला का शव उसके ही घर से फांसी के फंदे से लटका मिला। महिला के मायके वालों ने ही मंगलवार को पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मृतक के छोटे भाई ने बताया कि बहन की शादी 10 साल पहले की गई थी। उसके तीन बच्चे भी है। इसी बीच उसके पति का बहन के बेटे अमित कुमार 19साल मैं बहन का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था। अमित, बहन को उस वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर रहा था। अमित हरियाणा के बल्लभगढ़ में रहता है।

मृतक के भाई ने बताया कि अमित 3 दिन पहले अपने ननिहाल आया था। इसके बाद उसे समझाया गया कि वह ऐसी हरकत ना करें। उस वक्त उसने ऐसा ना करने की बात कही। लेकिन कुछ घंटे बाद ही फिर से वह बहन को परेशान करने लगा। इसके बाद उन लोगों ने अमित के पास से उसका मोबाइल ले लिया। और गुस्से में थप्पड़ भी मारा। अमित ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999