महिला सिपाही के साथ किया यौन शोषण, गर्भपात भी कराया

जमुई, अंजुम आलम  यातायात थाना में प्रतिनियुक्त एक अय्याश सार्जेंट धीरज कुमार सुमन की काली करतूत उजागर हुई है। सार्जेंट ने पहले एक महिला सिपाही के साथ जबरण शारीरिक संबंध बनाया फिर शादी का झांसा देकर बार- बार यौन शोषण करता रहा। इतना ही नहीं जब महिला सिपाही प्रेग्नेंट हो गई तो उसका जबरण गर्भपात भी करा दिया। मामले में पीड़िता सिपाही ने महिला थाना में आवेदन देकर सार्जेंट धीरज कुमार सुमन पर शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने, गर्भपात कराकर शादी से इनकार करने और मारपीट करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। उंसके बाद सार्जेंट धीरज कुमार सुमन फरार हो गया।

पीड़िता महिला सिपाही ने लिखित आवेदन देकर बताया कि जब वे यातायात थाना जमुई में प्रलिनियुक्त थी तो सार्जेंट धीरज कुमार सुमन के अधीनरथ कार्य करती थी। सार्जेंट धीरज कुमार सुमन द्वारा ड्यूटी के दौरान मोबाइल नंबर लिया था और उसके बाद फोन करने लगा। जब उसने बात करने से इनकार की तो कहने लगे कि मुझसे प्यार करता है। सार्जेंट ने समझाबुझा कर शादी करने की बात कही थी। जिससे वे भी सार्जेंट की बातों में आकर विश्वास कर ली। मार्च 2024 में जब वे अपने किराए के मकान में थी तो सार्जेंट धीरज कुमार सुमन आया और मना करने के बावजूद शाररिक संबंध बनाया।

फिर बार- बार कभी मेरे किराए के मकान में तो कभी पुलिस लाइन बुलाकर यौन शोषण करता रहा। जब गर्भवती हो गई तो उसने दो माह में शादी करने की बात कहते हुए जबरण दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया, फिर 16 दिसंबर 2024 की रात 8:00 बजे भी पुलिस लाइन बुलाकर यौनशोषण किया और मारपीट कर भगा दिया। पीड़िता ने बताया कि फ्लिपकार्ट, अमेजन सहित अन्य ऐप के जरिए कई बार सार्जेंट ने कपड़ा व अन्य सामान मंगवाता था और पेमेंट मेरे से करवाता था। कई बार कमरे में आकर मेरे से पैसा भी कोई न कोई बहाना बनाकर ले लेता था। उन्होंने सार्जेंट पर दो से तीन लाखये रुपया का ठगी करने का भी आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले की गहन जांच- पड़ताल में जुटी हुई है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

एसपी ने कहा आरोपित सार्जेंट की होगी गिरफ्तारी

एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि महिला सिपाही की शिकायत पर महिला थाना में कांड संख्या 12/ 25 दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट में बयान कराया जाएगा। फिलहाल आरोपित सार्जेंट को निलंबित कर दिया गया है और जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ को सौंपी गई है। आरोपित सार्जेंट की गिरफ्तारी की जाएगी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999