
गुरुद्वारा में हर्षोल्लास के साथ प्रकाशोत्सव धूमधाम से मना
धनबाद(खौफ 24): कतरास गुरुद्वारा साहिब रानीबाजार में श्री गुरुनानक देव जी महाराज का पावन प्रकाशोत्सव हर्सोल्लास के साथ मनाया गया प्रात सारी संगत ने प्रभातफेरी निकाली निकाली गयी.प्रकाशोत्सव पर दीवान सजाया गया एवं सहज पाठ की समाप्ति की गई.दीवान में स्त्री सत्संग जत्था और बच्चों के द्वारा गुरबाणी शबद गायन किया गया. छोटे बच्चों द्वारा सिख इतिहास एवं कविता पाठ कर के संगत को निहाल किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में हरभजन सिंघ, दर्शन सिंघ, इंदर सिंघ सोनी सिंघ,हरबंस लाल गंभीर,सरदूल सिंघ,किरपाल सिंघ,बलबीर सिंघ चरण सिंघ इंदरजीत सिंघ, बलजीत सिंघ, गुरदीप सिंघ,अंकित सलूजा स्त्री सतसंग जत्था की जसबीर कौर बलबीर कौर,भजन कौर,गुरप्रीत कौर पिंकी कौर,रुपा कौर,कलविंदर कौर स्वेता कौर,नीलू कौर,महिंदर कौर निधि कौर उपस्थित थे.