दो गुट में जमकर मारपीट, जाने क्या है वजह
जमशेदपुर(खौफ 24): सूर्य मंदिर परिसर में छठ पर्व के आयोजन को लेकर विधायक सरयू राय और पूर्व विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास खेमा में तनातनी हो गयी। दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गयी है। इन दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये है, जिसमें सरयू राय और रघुवर दास गुट के लोग शामिल है। बताया जाता है कि इसके बाद पुलिस फोर्स को वहां तैनात कर दिया गया है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस दौरान जमकर तोड़फोड़ भी हुई है, जिसके बाद प्रशासन सकते में पड़ गयी है।मारपीट में दोनों तरफ से कई लोग हुए घायल,बताया जाता है कि सरयू राय गुट के लोगों ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों के लिए एक शिविर लगाया था, जो रघुवर दास गुट के कार्यक्रम स्थल से सटा हुआ था।
इस दौरान काफी देर तक दोनों ओर से तनातनी होती चली गयी। बाद में अचानक से कुछ लोग अंदर आये और सरयू राय के तंबू को उखाड़कर फेंक दिया। इसके बाद सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों पर हमला कर दिया गया। सरयू राय गुट के लोगों ने भी कार्रवाई की और मारपीट दोनों ओर से हो गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये। खुद सुबोध श्रीवास्तव घटना में घायल हो गये है।
सूर्य मंदिर में गायन कार्यक्रम का होना था का आयोजन,हलचल सूर्य मंदिर में गायिका का कार्यक्रम कराने के लिए रघुवर दास गुट की ओर से आवेदन दिया गया था। जमशेदपुर अक्षेस में विधायक सरयू राय के गुट का भी आवेदन था कि वे लोग चाहते है कि व्रतियों के रात में ठहराव का इंतजाम करें और शिविर लगायी जाये, लेकिन प्रशासन ने कोई फैसला नहीं लिया। इसके बाद दोनों गुट खुद से ही आयोजन कराने में लग गये। इस बीच सरयू राय गुट ने भी अपना तंबू लगा दिया। इसके बाद यह मामला विवाद का रुप ले लिया। इस दौरान सरयू राय के कभी साथ रहे चंद्रगुप्त सिंह रघुवर दास गुट के साथ नजर आये।