जूता-चप्पल की गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों की संम्पति जलकर हुआ खाक

कतरास(खौफ 24): थाना अंतर्गत छाताबाद भण्डारीडीह फ़ुटबॉल ग्राउंड के समीप एक जूता-चप्पल की दूकान भैंकर आग लग गई। इस अगलगी में लाखों रुपए की सम्पति जलकर राख हो गई।बताया जाता है की उस मकान में कोई रहता नहीं था, नहीं जाल-माल का नुकशान होने से नहीं रोका जा सकता था। स्थानीय लोगों इस बात को लेकर रोष थी कि समय पर दमकल की गाड़ी पहुंची। तबतक सारे सामान जलकर राख हो गए थे।

आग कैसे लगी इसकी ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। लेकिन चश्मदीदो का कहना कि उक्त आग शॉर्टसर्किट के कारण लगी। इधर अगलगी की घटना की जानकारी पाकर गोदाम के मालिक मो नियाज, उनके भाई मो फिरोज व मो फैयाज व उनके सहयोगियों ने जैसे तैसे करके कुछ जूता चप्पल गोदाम से निकालने में कामयाब हो सके। इसबीच आग बेकाबू हो चुकी थी। आग बुझाने में दमकलकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इभा व रबर का जूता चप्पल होने के कारण बार बार आग भड़क रही थी। दमकल का पानी का प्रेशर नहीं रहने के कारण भी आग बुझाने में दिक्कत आई। गोदाम के मालिक मो नियाज को बदहवास देखा गया। उससे पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार किया। कितनी की समाप्ति जली इस पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है। बदहवास मो नियाज को उसके सहयोगियों ढांढस बढ़वाया। दमकल मंगवाने में समाजसेवी मोहम्मद शहाबुद्दीन का सराहनीय प्रयास रहा।

स्थानीय सैकड़ों युवकों ने भी आग बुझाने में सराहनीय भूमिका निभाई। समाजसेवी मो शहाबुद्दीन ने कहा कि दमकल की गाड़ी 2 घण्टा विलंब से पहुंची है। अगर कतरास क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। उन्होंने ने जिला प्रशासन से तत्काल कतरास दो दमकल की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने स्थानीय युवकों के प्रयास की सराहना की। आग बुझाने का काम देर शाम तक चल रहा था

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999