रिफायन तेल के गोदाम में शॉर्टसर्किट के चिंगारी से भीषण आग
पटनासिटी(खौफ 24): चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर के मंगल तलाव इलाके में स्थित एक रिफायन तेल के गोदाम में शॉर्टसर्किट के चिंगारी से भीषण आग लग गई ! वही इस आगलगी के कारण इलाके में अफरा तफरी मंच गई। गोदाम मे रिफायन तेल (ऑयल) समेत कई ज्वलन शील पदार्थ होने के कारण आग की लपटें तेज हो गई और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया ।
इस तरह गोदाम में आग पूरी तरह से फैल गया ! स्थानीय लोगो द्वारा आग लगी कि सूचना थाने और फ़ायरविग्रेड ऑफिस को दी गई।जहाँ से दमलक की आठ यूनिट घटना स्थल पर पहुँची। वही फायर विग्रेड के जवानों ने आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई है। वही इस आगलगी की घटना में गोदाम में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस आगलगी से की घटना में 2 करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।