टावर में लगी भीषण आग लाखों की संपत्ति हुई खाक
पटनासिटी(खौफ 24): चौक थाना क्षेत्र के चिक टोली इलाके स्थित एक गाड़ी गैरेज में मोबाइल टावर में लगी भीषण आग कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई
बताया जाता है की गाड़ी गैरेज में लगी भीषण आग से गाड़ी जलकर राख हो गया आज की लपटे तेज हो गई और देखते ही देखते हैं विकराल रूप धारण कर लिया इस तरह गैरेज में आग पूरी तरह से फैल गया स्थानीय लोगों द्वारा आग लगी की सूचना थाने और फायर ब्रिगेड ऑफिस को दी गई जहां से दमकल की यूनिट घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया लेकिन गैरेज में लगी सभी गाड़ी जलकर राख हो गया इस अगलगी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
आखिर मोबाइल टावर में आग कैसे पकड़ा और किस तरह से इस गाड़ियों में लगी आग या तो जांच का विषय है आखिर किस तरह से लगातार पटना सिटी में आग लगने की घटना बढ़ती ही जा रही है हाल ही में तीन गोदामों में लगी आग में करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है फिर से एक मोबाइल टावर में आग लगने से पूरी गाड़ी के गैरेज में आग लग गया जिसके कारण लाखों का नुकसान बताया जा रहा है फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय प्रशासन जांच में जुटी है कि आखिर आग का क्या कारण है आग किस प्रकार से लगा आखिर मोबाइल टावर में आग शार्ट सर्किट से लगा या किसी की शरारत है।