
पांचवी की छात्रा आग से झुलसी, लोगों ने पुलिस पर बरसाए लाठियां
बिहार, आनंद मोहन : राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला निकलकर सामने आ रहा है। जहां गर्दनीबाग इलाके के अमला टोला स्थित एक सरकारी स्कूल से एक बच्ची के आग से झुलसने की सूचना सामने आई है। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।जानकारी के मुताबिक गर्दनीबाग इलाके के अमला टोला में मौजूद राजकीय विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोगों को मालूम चला कि यहां एक बच्ची आग की चपेट में आ गई है। यह बच्ची आग की चपेट में कैसे आई है, फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि बच्ची स्कूल के बाथरूम में बंद थी और जब हमने देखा तो तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी।
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल का बाथरूम सामान्यतः बंद रहता है, ऐसे में यह बच्ची वहां पहुंच ही नहीं सकती थी। उनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन इस मामले को छुपा रहा है और सच नहीं बता रहा है। आलम यह है कि घटना के बाद भी बाथरूम को बंद कर दिया गया है। फिलहाल घायल बच्ची को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया गया है। बच्ची का नाम जोया प्रवीण बताया गया है, जो इसी स्कूल में पाँचवीं क्लास की छात्रा है।
इधर, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस से जमकर हाथापाई की और एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ भी जड़ दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सेंट्रल एसपी दीक्षा पहुंची हुई हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल आक्रोशित लोग इस मामले की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।