रेस्टोरेंट्स संचालक के साथ मारपीट, मांगी रंगदारी

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना के फुलवारी शरीफ खोजा इमली मजार के पीछे स्थित एक रेस्टोरेंट में घुसकर स्थानीय कुछ बदमाश लोगों ने रेस्टोरेंट में मारपीट करते हुए तोड़फोड़ किया . इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने फुलवारी शरीफ थाना में कई लोगों का नाम देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है. रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा है उससे पूछताछ किया जा रहा है।

रेस्टोरेंट संचालक राजीव कुमार ने बताया कि फुलवारी शरीफ के खोजा इमली मजार के पीछे उनका रेस्टोरेंट्स चलता है. कन्हैया नगर नहर पर के रहने वाले कुछ बदमाश लड़के यहां बराबर नशाखोरी करते हैं और मना करने पर मारपीट करने लगते हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को रात में दुकान के स्टाफ ने जब मना किया तो पहले स्टाफ के साथ मारपीट किया गया. इसका विरोध करने जब उनकी पत्नी वहां पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई . इतना ही नहीं बदमाशों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी किया है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उन्होंने बताया कि मारपीट करने और तोड़फोड़ करने में जो लोग शामिल रहे हैं उन बदमाशो ने रंगदारी की मांग भी की है और पुलिस में केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया . इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक डर के मारे अपने घर भी नहीं गए और अपने एक रिश्तेदार के यहां करोड़ी चक जाकर शरण ली. बुधवार की सुबह अपने रिश्तेदार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता नीतीश कुमार दांगी के साथ फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे.राजीव का कहना है कि फुलवारी से थाना में उन्होंने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है.मारपीट तोड़फोड़ में शामिल एक बदमाश को पकड़ा गया है बाकी अभी फरार चल रहा है। एस एच ओ फुलवारी शरीफ शफिर आलम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन किया जा रहा है।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999