
“डॉग बाबू’’ के नाम से निवास प्रमाण-पत्र मामले में प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी, (खौफ 24) अंचल में ‘‘डॉग बाबू’’ के नाम से निवास प्रमाण-पत्र जारी किए जाने से संबंधित मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।आज दिनांक 29.07.2025 को जिलाधिकारी, पटना द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, पटना पूर्वी के साथ प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, मसौढ़ी जाकर इस मामले की विस्तृत जाँच की गई। जाँच के समय अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी; अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी; एनआईसी की टीम एवं आरटीपीएस के नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
आरटीपीएस काउंटर पर उपयोग किए जा रहे कम्प्यूटर सिस्टम की तकनीकी जाँच करायी गई। एनआईसी के माध्यम से भी उक्त आवेदन अपलोडिंग के संबंध में जाँच की गई। जाँच के क्रम में सभी कर्मियों से भी पूछताछ की गई।
जाँच में यह ज्ञात हुआ कि अंचल कार्यालय के कार्यपालक सहायक द्वारा उक्त आवेदन स्वयं कुत्ता का फोटो लगाकर अपलोड किया गया था। यह कार्य दिनांक 15 जुलाई, 2025 को 09.41 बजे पूर्वाह्न किया गया था। यह कर्मी मसौढ़ी अंचल में कार्यपालक सहायक के तौर पर कार्यरत हैं जो निवास प्रमाण-पत्र बनाने से संबंधित कार्य करते हैं। इनका नाम श्री मींटु कुमार निराला, पिता श्री मिथिलेश प्रसाद यादव है जो घोषी, जहानाबाद के रहने वाले हैं।
आवेदन स्वीकृति के पश्चात निवास प्रमाण-पत्र का यह डॉक्युमेंट कार्यपालक सहायक श्री मींटु कुमार निराला ने ही सबसे पहले एक्सेस किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इन्हें तुरत जेल भेज दिया गया है तथा इनके विरूद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसा करने के पीछे इनकी मंशा क्या थी तथा इस प्रकरण से जुड़े अन्य लोग कौन हैं इसकी भी महत्वपूर्ण जाँच की जा रही है।