आग दो घर जलकर राख लाखों का नुकसान, परिजनों का बुरा हाल
अररिया, रंजीत ठाकुर। फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को मानिकपुर पंचायत के वार्ड-14 में दिन के करीब- 2:30 अचानक आग लग गई जिससे दो आवासीय घर जल कर राख हो गया।आग लगजाने से लाखों की नुकसान हो गया।वहीं परिजनों का बुरा हाल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर पंचायत के वार्ड 14 निवासी विकास रजक पिता स्वर्गीय खगेंद्र रजक के चादर व फूस के टट्टी के बने एक घर में अचानक आग लग गई जबतक ग्रामीण पहुंच कर आग बुझाते तब तक दूसरे घर में भी लग गया।आग की लपटें इतनी तेज थी कि रखे सारा सामान चावल,गेहूं,जरूरी कागजात, रुपया , पलंग, गोदरेज, कपड़ा,आदि सब जल कर खाक हो गया। वहीं अगलगी की जानकारी फुलकाहा थाना पुलिस को दिया गया सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड वाहन स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिए।
()