फायरिंग की घटना : दो बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़े, बर्तन की दुकान पर पहुँचे थे पांच बदमाश

नालंदा,  अन्नु जिले के बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव में गुरुवार को हुई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। इस दौरान दो बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए, जिनकी जमकर पिटाई के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।

रिपोर्ट:

मुरौरा गांव में रहने वाले राहुल कुमार की बर्तन की दुकान पर गुरुवार को पांच बदमाश पहुंचे। इनमें बिन्द थाना क्षेत्र के जयपाल यादव और मानपुर थाना क्षेत्र के राहुल कुमार भी शामिल थे। दुकानदार से किसी बात पर विवाद के बाद बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। हालात बिगाड़ने के लिए उन्होंने फायरिंग भी की।

ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ा

Advertisements
SHYAM JWELLERS

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भाग रहे दो बदमाशों को पकड़कर भीड़ ने जमकर पीटा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों बदमाशों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस कार्रवाई और स्थानीय आक्रोश

दुकानदार राहुल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने पांचों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जयपाल यादव की तलाशी में एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है।

सदर डीएसपी का बयानः

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि समय रहते पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया, अन्यथा मॉब लिंचिंग की नौबत आ सकती थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999