
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा प्रथम सतर्कता सम्मान समारोह
पटना, (खौफ 24) निगरानी विभाग अंतर्गत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा प्रथम सतर्कता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भ्रष्टाचार उन्मूलन में सहयोग करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो के महानिदेशक श्री जितेन्द्र सिंह गंगवार ने वर्ष 2025 की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष अब तक रंगे हाथों रिश्वत लेने के 42 मामले दर्ज किए गए हैं

जो पिछले दो वर्षों की अपेक्षा अधिक हैं। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की महानिरीक्षक श्रीमती गरिमा मलिक ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। भ्रष्टाचार उन्मूलन में सहयोग करने वाले नागरिकों ने राज्य सरकार की इस नीति की सराहना की ।