
प्रशांत किशोर की पार्टी वोट कटवा पार्टी है : दयाशंकर सिंह
बलिया, संजय कुमार तिवारी : जहां बलिया पहुंचे यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बिहार चुनाव को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है और बिहार में डबल इंजन की सरकार बनने वाली है इस बार सबसे ज्यादा सीटें प्राप्त कर सरकार बनेगी।फिर भी 170 से ज्यादा सीटें प्राप्त करेंगी।
वही ओम प्रकाश राजभर को लेकर बिहार में सीट बटवारे पर कहा कि यह वह बात सही कह रहें है कि इससे पहले बिहार चुनाव में गठबंधन नहीं था उन्होंने कोशिश किया था लेकिन सीटें नही मिली है यूपी में मंत्री है और वहां भी हमारे साथ रहेंगे ओपी राजभर।
वही जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर के सवाल पर कहा कि प्रशांत के पास कोई वोट नही है बस वह वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे है उनका अपना कोई जनाधार नही है दूसरे दलों के लोगों का टिकट नहीं मिल रहा है उनको दें रहे है उनका अपना कोई जनाधार नही है।उनकी पार्टी बस वोट कटवाने वाली पार्टी है।
वही आजम खां को वाई श्रेणी की सुरक्षा को लेकर कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है हर व्यक्ति सुरक्षित रहे इसके लिए सरकार काम करती है उत्तर प्रदेश में ऐसी व्यवस्था दी गई है कि कोई भी व्यक्ति भयभीत न रहें। आजम खां को खतरा महसूस हो रहा था उनको खतरा है तो उनकी सुरक्षा रखना सरकार की जिम्मेदारी है।