बालू के अवैध खनन में पांच वाहन जब्त, खनन करते हुए 7 आरोपी गिरफ्तार!

मनेर, (खौफ 24) बिहार मनेर में प्रशासन एवं खनन अधिकारियों के लाख प्रयास के बाद बालू का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले राह है। बिहार में जब भी छापेमारी हो रही है अवैध खनन में शामिल वाहन पकड़े जा रहे हैं। बड़ा सवाल है कि आखिरी यह अवैध खनन का काला कारोबार किसके इशारे पर चल रहा है। और इसके पीछे किसका हाथ है। इन सारे सवाल बिहार पुलिस पर कटघरे में खड़ी करती है। अवैध खनन का कारोबार बदस्तूर जारी है, खनन विभाग और पुलिस प्रशासन एक और जहां खनन से जुड़े माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कहती है वहीं दूसरी ओर खनन कारोबारी के हौसले भी काफी बुलंद है। ताजा मामला राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर इलाके के गंगा घाट के निकट एक ईट भट्ठा मालिक अवैध खनन से जुड़ा है

जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार अवैध खनन से सरकार को 4 करोड राजस्व का नुकसान हुआ है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गंगा नदी के किनारे से तीन पोकलेन एक जेसीबी और बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि ईट भट्ठा मालिक रामप्रवेश यादव के द्वारा भट्ट के रूप में बालू खनन का अवैध कारोबार चलाया जा रहा था सूत्रों से इसकी जानकारी मिलने के बाद खनन विभाग को मामले से अवगत कराया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी की गई जिसमें सात लोगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और पूछताछ की गई।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

पूछताछ के क्रम में ईट भट्ठा मालिक द्वारा कुछ दस्तावेज प्रस्तुत किए गए जिसकी जांच करवाई गई और जांच में सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए बताया गया कि पकड़े गए हाईवे पर गंगा का सफेद बालू लगा था पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई लोग मौके का फायदा उठाकर भागने में भी सफल रहे हैं। डीएसपी दानापुर द्वितीय पंकज कुमार मिश्रा एवं खनन अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मनेर थाना के शेरपुर ब्रह्मचारी के पास गंगा नदी के किनारे छापेमारी कर तीन पोकलेन, एक जेसीबी कंपनी की मशीन तथा एक हाईवे को पकड़ा है।

हाईवे पर गंगा का सफेद बालू लगा था। डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि पांच वाहन को बरामद की गई है। इसमें सात लोगों गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बालू माफिया रामप्रवेश यादव काफी दिनों से मनेर क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार कर रहा था इसकी भी संयुक्त बालू की खनन में पाई गई है। विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। बालू का अवैध खनन में जिनकी भी संलिप्त पाई जाएगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिकी का अनुसंधान जारी है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999