
पिस्टल, देशी कट्टा और एक दर्जन कारतूस के साथ पांच युवक गिरफ्तार!
जमुई, अंजुम आलम। वारंटी को पकड़ने टाउन थाना क्षेत्र के अम्बा गांव गई पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक पिस्टल, एक देशी कट्टा सहित एक दर्जन कारतूस के साथ पांच युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि दो युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के अम्बा गांव निवासी सदानंद रावत के पुत्र राजेश कुमार, राकेश राज, स्व.अजीत कुमार अजय के पुत्र सौरव कुमार, छोटू कुमार और योगेंद्र रावत के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। उक्त जानकारी सोमवार की शाम टाउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दुर्गेश दीपक ने दी है।
उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसपी डा. शौर्य सुमन के निर्देश पर वारंटी को पकड़ने का सख्त निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में न्यायालय से निर्गत वारंटी की गिरफ्तारी के लिए टाउन थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम प्रभात एवं पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार ठाकुर अन्य पुलिस जवानों के साथ अंबा गांव के वारंटी राजा बाबू को पकड़ने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान राजा बाबू के घर के समीप सड़क के किनारे से अपराध की योजना बनाते हुए पांच युवकों को पकड़ा गया। जिसके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा एक दर्जन कारतूस बरामद किया गया, जबकि शेष दो युवक भागने में सफल रहा जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
()