
यातायात पुलिस ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
पटना, (खौफ 24) रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय, पटना में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना सहित यातायात पुलिस के कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान बहनों ने यातायात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को राखी बांधकर उनके स्वस्थ और सुरक्षित जीवन की कामना की।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यातायात ने सभी नागरिकों, विशेषकर महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि पटना यातायात पुलिस उनके सम्मान और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में यातायात पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर भी जागरूकता संदेश दिए गए। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाने का संकल्प लिया।