हरी झंडी दिखाकर पटना के हर गांव में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया : लालू प्रसाद

पटना, (खौफ 24) पटना जिला राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मिशन 2025, तेजस्वी संदेश रथ को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी ने 10 ,सर्कुलर रोड (पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी) के आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी संदेश रथ पटना जिला के सभी पंचायत, गांव और घर घर जाकर तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए 17 महीने के कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। और यह भी बताया जाएगा की महागठबंधन सरकार बनने पर सभी के साथ न्याय होगा और उनके हक और अधिकार में कार्य किए जाएंगे।

इन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने जितना नौकरी और रोजगार 17 महीने में दिया उतना 17 वर्षों में एनडीए की सरकार ने नहीं दिया। बिहार को विकास के आयाम से जोड़ा जाएगा।और आरक्षण की व्यवस्था 65% करके गरीबों , शोषितों, वंचितों , पिछड़ों ,अति पिछड़ों को उसका अधिकार दिया जाएगा। साथ ही तेजस्वी ने जो भी वादा किए हैं उसे महागठबंधन सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि लालू जी के विचार और तेजस्वी जी के कार्यों को गांव गांव घर-घर तक पहुंचाने के लिए पटना राष्ट्रीय जनता दल की ओर से तेजस्वी संदेश रथ के माध्यम से आम लोगों को जोड़ने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर पटना जिला अध्यक्ष श्री दीनानाथ सिंह यादव ने कहा कि उनके नेतृत्व में हर गांव और कस्बे में तेजस्वी संदेश रथ जाएगा ।और तेजस्वी जी के 17 महीने के कार्यों को बताने का कार्य किया जाएगा औरये लालू जी के विचारों से सभी को जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सारिका पासवान, पूर्व विधायक उदय मांझी, प्रदेश महासचिव श्री नंदू यादव, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता ,पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम ,उपेंद्र चंद्रवंशी, अफरोज आलम, सेवा यादव,रोहित यादव मुस्ताक अहमद, श्री भगवान प्रभाकर, ओम प्रकाश चौटाला, कौशलेंद्र यादव, सरवन यादव, बेबीदेवी, गुड़िया देवी, राकेश पंडित, दिनेश पासवान , मीना राय, माया गुप्ता, संगीता देवी,कौसर खान, दिलीप यादव,दिनेश रजक, कामेश्वर यादव हरिनारायण यादव, वकील यादव, आनंद मेहता, मंटू यादव, श्री राणा प्रताप सिंह, रंजीत गोप, साकेत कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि तेजस्वी संदेश रथ के माध्यम से पटना जिला के गांव गांव में तेजस्वी जी के द्वारा किए गए वादे माई- बहिन मान योजना के तहत ₹2500 दिए जाने, 200 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने, गैस सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध कराने, आरक्षण की व्यवस्था 65% किए जाने, नौकरी रोजगार के साथ-साथ ,सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹1500 किए जाने के अलावा हर को मान और सम्मान के साथ-साथ हर स्तर पर सरकार के स्तर से जनता के हितों में कार्य किए जाएंगे इन बातों का वर्णन किया गया है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999