बिचौलियो को धान बेचने के लिए हुए मजबूर, कैमरा देख गोदाम खोलने लगा कर्मचारी

बलिया,  संजय कुमार तिवारी  यूपी केन्द्र सरकार से लेकर यूपी सरकार तक किसानों को लेकर बड़े बड़े दावे करती है कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई है लेकिन साहब किसानों की आमदनी कैसे दोगुनी हुई जब किसानों की फसल को बिचौलियां औने पौने दामों में खरीदने में लगे है। क्योंकि किसान के लिए सरकार क्रय केंद्र तो खोला है लेकिन जहां पर क्रय केन्द्र बनाया गया है वहां पर क्रय केन्द्रों पर धान की खरीदारी नही हो रही है।जी यह क्रय केन्द्र गडवार ब्लॉक के शाहपुर गांव में बनाया गया है लेकिन शाहपुर की जगह सिंहपुर एकौनी में क्रय केन्द्र को चलाया जा रहा है। क्योंकि की क्रय केन्द्र प्रभारी के जिम्मे दो क्रय केन्द्र दिया गया है शाहपुर और दूसरा एकौनी दोनो क्रय केंद्र को सिंहपुर एकौनी में चलाया जा रहा है क्योंकि की साहब को सिंहपुर एकौनी पर तैनात है इस लिए दोनो क्रय केन्द्र को अपने सेंटर सिंहपुर एकौनी पर चला रहे है।

जरा गौर से देखिए एक सेंटर को चला रहे है तो दूसरे सेंटर पर ताला जड़े हुए है।जब मीडिया का कैमरा चला तो आनन फानन में किसी तरह से सेंटर को खोला गया है यह तस्वीरे आप देख सकते है कि कैमरा चला तो सेंटर खोला जा रहा है। यहां पर खरीदारी तो दिखाई जा रही है लेकिन ताला लटकता रहता है जरा सुनिए क्या कुछ कह रहा है यह व्यक्ति जो गोदाम का ताला खोल रहा है।और ताला खोलने के बाद फिर गोदाम को बंद कर दिया। तो साहब ऐसे ही अधिकारियों के द्वारा किसानों की धान की खरीदारी की जा रही है। और किसानों की आय को दोगुनी की जा रही है।वही राष्ट्रीय किसान फोर्स के संस्थापक अखिलेश सिंह ने कहा कि किसानों की जो धान हुआ है इसबार बारिश के कारण उसको बिचौलियाँ धड़ल्ले से खरीदारी कर रहे है और जो भी क्रय खुला है वह भी सक्रिय नही हुआ है। जो खाद है वह भी दो नंबर की मिल रही है और किसानों के लिए बड़ी बात तो यह है कि डाई नही मिल रही है।सरकार को पूजीपतियों से समय बचे तो किसानों पर ध्यान दें। किसान को तो इस बात का रोना है किसान आज भिखारी बनकर खड़ा है जो क्रय केन्द्र खुला है वह काफी दूर है जिससे किसानों को काफी कठिनाइयां हो रही है किसानों को खाद,बिजली और क्रय केन्द्रो की सबसे बड़ी समस्या है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999