वार्ड के पूर्व प्रत्याशी कुमुद नारायण चौधरी पर पांच और छह कि संख्या में आए अपराधियों ने जमकर गोलीबारी
पटनासिटी(खौफ 24): क्षेत्र के अगम कुआं थाना अंतर्गत कुम्हरार रेलवे गुमटी के सामने रहने वाले वार्ड के पूर्व प्रत्याशी कुमुद नारायण चौधरी पर पांच और छह कि संख्या में आए अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की जिससे इलाकों में अफरा-तफरी मच गया इधर-उधर लोग भागने लगे कुछ लोगों ने तो समझा कि पटाखे छूट रहे हैं लेकिन जैसे ही एक फल दुकानदार को गोलियां लगी लोगों को पता चला कि गोलिया चल रही है और लोग दुकान बंद कर भाग खड़े हुए बताया जाता है कि वार्ड के पूर्व प्रत्याशी कुमुद नारायण चौधरी किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ
उसके बाद कुछ देर के बाद ही गोली की तरतराहट से क्षेत्र गूंज उठा वही आए दिन लगातार घटनाएं अगम कुआं थाना में घटनाए धटित हो रहा है देखना है कि प्रशासन इसे किस रूप में लेती है वही डोमन मालाकार जो फल विक्रेता है उनके पेट में गोली लग गया वह फल बेचने के लिए दुकान खोल ही रहे थे बतलाया जाता है कि दुकान लगाने के विवाद पर कुमुद नारायण चौधरी से किसी से वहशा बहसी हुआ उसी बीच गोलियां चलने लगी अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है अभी इलाके में दहशत फैला है प्रशासन जांच में जुटी है लोग दहशत में है