
सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर चार मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार!
फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर चार मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है और चोरी गई मोटर साइकिल भी बरामद कर लिया है.फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार चोर पहले भी मोटर साइकिल चोरी सहित कई अपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं.दरअसल बीएमपी 16 के पास एक संस्थान के बाहर लगी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज इलाके में वायरल हो रहा था. पुलिस ने सीसीटीवी वायरल वीडियो फुटेज को देख चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की.सीसीटीवी के इस विडीयो के आधार पर चोरों की पहचान की गई और मोटर साइकिल चोर नबी हसन,इमारन,इलियास और साहीर रहमान को गिरफ्तार करने के साथ इनके पास से चोरी की गई
मोटर साइकिल बरामद किया गया. नबी हसन कुख्यात मोटर साइकिल चोर है और पहले भी गर्दनीबाग सहित कई थानों से मोटर साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा कर जेल जा चुका है. इसके साथ ही अन्य तीन पर भी अपराधिक मामले दर्ज हैं और यह लोग भी मोटर साइकिल चोरी एवं अन्य अपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं. गिरफ्तार नबी हसन को गर्दनीबाग,बेउर और खगौल थाना रिमांड में लेकर पूछताछ करेगा क्योंकि इनके खिलाफ इन थानों में भी मामला दर्ज है . फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
()