
अपराध की योजना बनाते हथियार और कारतूस के साथ चार युवक गिरफ्तार!
जमुई, मो.अंजुम आलम। गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार युवकों को एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही एक कार भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान ख़ैरा थाना क्षेत्र के सिजुआटांड़ गांव निवासी संजीव कुमार तांती उर्फ गौतम तांती, सबेजोर गांव निवासी श्रीनोद तांती, भलनी गांव निवासी सुबोध कुमार और नरेश पंडित के रूप में हुई है। उक्त जानकारी रविवार की देर शाम प्रेस वार्ता के दौरान जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाग के पास अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए कुछ बदमाशों का जमावड़ा लगा है सूचना के बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के द्वारा उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें खैरा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारीयों को शामिल किया गया। उसके बाद सूचना के मुताबिक बड़ीबाग के पास छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को देख सभी युवक भागने लगा, फिर खदेड़ कर चार युवकों को पकड़ा गया, जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। चारों युवकों की जब तलाशी ली गई तो एक देशी पिस्तौल, दो मैगजीन ,तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया। साथ ही एक कार को भी जब्त किया गया है। उसके बाद खैरा थाना में विभिन्न धाराओं के तहत चारों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार युवकों की भी पहचान कर ली गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
()