रिटायर्ड कर्मी से फ्लैट दिलाने के नाम पर 70 लाख की ठगी
धनबाद(खौफ 24): हीरापुर में फ्लैट दिलाने के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. डॉक्टर कॉलोनी जगजीवन नगर में रहनेवाले भुक्तभोगी दिवाकर पाल और उनकी पत्नी शुक्ला पाल ने इसकी लिखित शिकायत धनबाद थाने में दी है. दिवाकर पाल ने बताया कि वह बीसीसीएल पुटकी बलिहारी परियोजना में कंपाउंडर पद से रिटायर हैं.पहले पुटकी में ही रहते थे. उसी दौरान वर्ष 2016 में पुटकी निवीसी विकास कुमार गुप्ता ने उन्हें झांसे में लिया और हीरापुर में फ्लैट दिलाने की बात कही. उसके कहे में आकर उन्होंने घर में बेटी की शादी के लिए रखे गहने और पैसे को मिलाकर कुल 70 लाख रुपए उसे दे दिया. लेकिन आज तक उन्हें न तो फ्लैट मिला न ही पैसे वापस हुए. धनबाद थाना पुलिस ने आरोपी विकास कुमार गुप्ता को थाना बुलाकर पूछताछ की और कहा कि चूंकि मामला पुटकी थाना से जुड़ा है, इसलिए उसे पुटकी थाना भेज दिया.
भुक्तभोगी दिवाकर पाल के घर ट्यूशन पढ़ाता था आरोपी
आरोपी विकास कुमार गुप्ता
दिवाकर पाल ने बताया कि विकास कुमार गुप्ता उसके घर आकर बच्चों को कोचिंग पढ़ाता था. जिससे वह उसके झांसे में आ गए और पैसे दे दिए.अब वह बहाने बना रहा है.थाने में पूछताछ के दौरान पुटकी के रहने वाले कई लोग भी थे. इधर, विकास गुप्ता ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. कहा कि उसने एक भी पैसा नहीं लिया है.वहीं, धनबाद सदर थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा की चूंकि यह मामला पुटकी का है, इसलिए आरोपी को पुटकी थाना भेज दिया गया. अब पुटकी पुलिस ही इस मामले को देखेगी. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी.